Ola S1 Pro: 2024 की टॉप ई-स्कूटर, जानें नई रेंज और फीचर्स

Ola S1 Pro में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ‘टेक मी होम’ लाइट्स उपलब्‍ध कराए गए हैं

स्कूटर में 36 लीटर का स्पेस उपलब्‍ध कराया गया है, जिसमें दो ओपन-फेस हेलमेट आराम से रखे जा सकते हैं

Ola S1 Pro में 8.5kW की बैटरी उपलब्‍ध कराई गई है

Ola S1 Pro फुल चार्ज में स्कूटर 130 किमी तक का सफर कर सकता है

यह शून्‍य से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3 सेकेंड में हासिल कर लेता है

यह ई-स्कूटर तीन राइडिंग मोड के साथ आता है. इसमें नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड शामिल हैं

Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है

Yamaha XSR 155: रेट्रो लुक्स, मॉडर्न परफॉर्मेंस, बाइकर्स की नई पसंद