भारतीय बाजार में बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी में अपना एक नया Bajaj Qute RE60 को लांच किया है। जिसने आते ही भारतीय बाजार में महिंद्रा जैसी ऑटोमोबाइल कंपनी के वाहन को टक्कर देते हुए दिखाइए इसी के साथ बजाज के इस वाहन को गरीबों के नजरिए से देखते हुए इसकी कीमत भारतीय बाजार में बहुत ही काम रखी गई है। जिसके कारण गरीब लोग भी इस गाड़ी को खरीद सकते हैं इसमें आपको बेहतरीन माइलेज दमदार इंजन और अच्छी बॉडी लुक देखने को मिलेगी। इसी के साथ इस गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 2.80 लख रुपए बताई जा रही है तो आई बात करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Qute RE60 के माइलेज,फीचर्स,इंजन और कीमत के बारे में।
Bajaj Qute RE60 फीचर्स
अगर बात करें Bajaj Qute RE60 फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की बजाज कंपनी ने इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर, दमदार म्यूजिक सिस्टम जैसी फीचर्स देखने को मिलेगी।
Bajaj Qute RE60 इंजन और माइलेज
अगर बात करें Bajaj Qute RE60 इंजन के बारे में तो कंपनी ने इस कार में 216 cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा। उसी के साथ इस कर में आपको 5500 आरपीएम पर 10.83 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 16.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह सीएनजी से चलने वाली कार है जिसमें आपको 35 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। किसी के साथ इस कर के टॉप स्पीड 45 किलोमीटर बताई जा रही है।
Bajaj Qute RE60 की कीमत
अगर बात करें Bajaj Qute RE60 की कीमत के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी में इस कर की कीमत भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 2.50 लाख से 2.80 लाख होने वाली है इस कर के कुल दो वेरिएंट और 6 रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार में आपको देखने को मिलेगी।
इन्हे भी पढ़े :
- हर सफर को बनाएं आरामदायक, ज्यादा माइलेज देने वाली Aprilia Storm 125 स्कूटर को लाएं घर
- हर सफर को बनाएं आरामदायक, ज्यादा माइलेज देने वाली Aprilia Storm 125 स्कूटर को लाएं घर
- नए साल पर 3 साल की वारंटी के साथ सिर्फ ₹6000 में घर लाएं, Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर
- New TVS Ronin Unveiled 2025 मॉडल लॉन्च, अब मिलेंगे पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स