BMW G 310 RR: स्पोर्टी लुक और पॉवरफुल इंजन, जानें कीमत!

इस बाइक का डिजाइन बेहद प्रीमियम है, इसमें स्प्लिट हेडलाइट देखने को मिलती है

BMW G 310 RR बाइक को नए रेसिंग मेटैलिक ब्लू कलर स्कीम के बाजार में उतारा दिया है

BMW G 310 RR में 313cc का सिंगल-सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन दिया गया है

जो 33.52 bhp की पावर जनरेट करता है। यह इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है

BMW G 310 RR में सेम इंजन, फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल किए गए है

इस बाइक में 4 मोड मिलते हैं। इसमें ट्रैक, अर्बन, रेन और स्पोर्ट मोड शामिल हैं।

BMW G 310 RR की एक्स-शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये है

Yamaha R15 V4: रेसिंग लुक और शानदार परफॉर्मेंस, देखें डिटेल!