BMW K 1600: पावरफुल बाइक के साथ लग्जरी का परफेक्ट मेल!

BMW K 1600 में राइडिंग मोड, इंजन ब्रेक कंट्रोल और फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं

BMW K 1600 में 26.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक की सीट हाइट 750 mm रखी गई है

BMW K 1600 में 1649सीसी का 6 सिलिंडर इंजन दिया गया है

यह इंजन 160 हॉर्सपावर की ताकत और 175 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है

BMW K 1600 बाइक 17 kmpl की माइलेज देती है

इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस बाइक का कुल वजन 344 kg का है।

यह बाइक शुरुआती कीमत 29,98,482 लाख रुपये में आती है

TVS Jupiter: शानदार स्कूटर में दमदार माइलेज और फीचर्स!