नई Alto K10: स्टाइलिश लुक्स और दमदार माइलेज में सबकी पसंद!

Alto K10 के फ्रंट में एक रेस्टाइल्ड ग्रिल और 13 इंच के टायर पर नए व्हील कैप डिजाइन देखने को मिल जाते हैं.

Alto K10 अंदर की तरफ, कार टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलते है, जो  Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी हैं.

Alto K10 में 1.0-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है

Alto K10 यह लगभग 25 kmpl का पेट्रोल माइलेज देती है.

Alto K10 में ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग्स, सीट्स बेल्ट के प्री टेंशनर्स और खूबियां मौजूद हैं

Alto K10 की एक्स शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये है

Maruti Baleno का नया अवतार, शानदार फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस!