TVS Raider 125: स्टाइलिश बाइक में शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज!

इस बाइक का साइड पैनल 3D लोगो के साथ काफी स्पोर्टी हो जाता है

इसमें LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, LED DRL, LED टर्न इंडिकेटर के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है

TVS Raider 1255 में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन लगा है

जो 7,500 rpm पर 8.37 kW तक की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है

इसमें कंफर्ट के लिए गैस चार्ज्ड 5 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है

इसे महज 5.9 सेकेंड्स में 0-60 kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 99 kmph तक की है।

TVS Raider 125 को 77,500 रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत में लॉन्च की है